Batata Vada Recipe (बटाटा बड़ा)
बटाटा बड़ा (Batata Vada Recipe) महाराष्ट्र का एक बहुत ही प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड (Street Food) है,
जो आपको बहुत ही आसानी से मुंबई में ठेलों पर देखने को मिल जायेगा,
यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
बटाटा बड़ा से ही महाराष्ट्र का बहुत ही प्रसिद्ध स्नैक बड़ा पाव बनाया जाता है
तो आईये आज हम अपने घर बटाटा बड़ा (Batata Vada Recipe) बनायेंगें।
आवश्यक सामग्री (Ingredients For Batata Vada Recipe)-
आलू का मसाला बनाने के लिए (For mash Potato Masala) –
उबले आलू (Boiled Potato)- 4-5
हरी मिर्च (Green chilly)- 1-2 ( बारीक कटी हुई )
हरा धनियाँ(Coriander Leaves)-2 चम्मच(बारीक कटा हुआ)
अदरक(Ginger)- 1 टुकड़ा(बारीक कटा हुआ)
धनिय़ाँ पाउडर(Coriander Powder)-आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर(Red chilly Powder)-आधा चम्मच
अमचूर पाउडर(Dry Mango Powder)- आधा चम्मच
नमक (Salt)- स्वादानुसार
तेल(Oil)- बड़ा तलने के लिये
बेसन का घोल बनाने के लिये (For Gram Flour Dip)-
बेसन(Gram Flour)- 1 कप
लाल मिर्च पाउडर(Red Chilly Powder)- आधा चम्मच
नमक(Salt)- स्वादानुसार
अजवायन (Carom seeds)- 1/4 छोटी चम्मच
धनियां पाउडर(Coriander powder)- 1/2 छोटी चम्मच
हींग (Asafoetida)-1 पिंच
विधि (How to make Batata Vada Recipe)-
– बटाटा बड़ा बनाने के लिए सबसे पहले हम बेसन का घोल बनायेंगें,
– घोल बनाने के लिए बेसन को करीब आधा कप पानी में मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें।
– अब बेसन के घोल में नमक, हींग , लाल मिर्च पाउडर, अजवायन और धनियां पाउडर डाल डालकर अच्छी तरह से फैंट लें।
– अब बेसन के घोल को 15-20 मिनट के लिये रख दें , जिससे बेसन अच्छी तरह फूल कर तैयार हो जाये।
अब हम आलू का मसाला तैयार करेंगें,
– मसाला बनाने के लिए उबले हुए आलुओं को छीलकर अच्छे से मैश कर लें।
– अब मैश किये आलुओ में धनियां पाउडर, लाल मिर्च, अमचुर पाउडर, नमक , हरी मिर्च, अदरक एवं हरा धनियां डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
– अब तैयार हुए मिश्रण से छोटे छोटे गोल गोल गोले बना लें।
– अब हम बटाटा बड़ा (Batata Vada Recipe) को तलने के लिए एक कढ़ाही में तेल डालकर गैस पर गरम के लिए रखें।
– जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाए तब मसाला आलू के बनाये हुए गोलों में से एक गोले को उठाकर बेसन के घोल में डुबाकर लपेट कर गरम तेल में डाल दें और अब बड़ा को धीमी आग पर तलें।
– आप एक बार में 3-4 बटाटा बड़ा आसानी से कढ़ाही में डालकर तल सकते हैं, बटाटा बड़ा को सुनहरा होने तक तलकर किसी प्लेट में पेपर पर निकाल लें।
– ऐसे ही सभी बटाटा बड़ा को तलकर तैयार कर लें। स्वादिष्ट बटाटा बड़ा (Batata Vada Recipe) तैयार है।
–गरमा गरम बटाटा बड़ा तली हुई मिर्च, हरे धनिये की चटनी और मीठी चटनी के साथ सर्व करें।
Thanks for this useful information