Chocolate Milkshake Recipe (चॉकलेट मिल्कशेक)
चॉकलेट मिल्कशेक (Chocolate Milkshake Recipe) एक बहुत ही टेस्टी और फ्लेवरफुल ड्रिंक है जिसे खासतौर पर बच्चे बहुत ही ज्यादा पसंद करते है,
बच्चों की दूध न पीने की समस्या से तो ज्यादातर हर माँ को सामना करना पड़ता है उसके लिये चॉकलेट मिल्क एक बहुत ही टेस्टी और हेल्थी ऑप्शन है,
चॉकलेट मिल्कशेक को आप और भी क्रीमी और फ्लेवरफुल बनाने के लिये इसमें चॉकलेट आइसक्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते है
तो आईये आज हम घर पर स्वादिष्ट, फ्लेवरफुल और पौष्टिक चॉकलेट मिल्कशेक (Chocolate Milkshake Recipe) बनायेंगें।
आवश्यक सामग्री (Ingredients For Chocolate Milkshake Recipe)-
फुल क्रीम मिल्क (Full Cream Milk)- आधा लीटर (ठंडा)
चॉकलेट आइसक्रीम (Chocolate Icecream)- 2 चम्मच
चॉकलेट पाउडर (Chocolate Powder)- 1 चम्मच
कोको पाउडर (Choco Powder)- आधा चम्मच
कॉफ़ी पाउडर (Coffee Powder)- चौथाई चम्मच
चॉकलेट के टुकड़े (Chocolate)- कद्दूकस कर लें
चीनी (Sugar)- स्वादानुसार
आइस क्यूब (Ice Cubes)- 7-8
बादाम (Almonds)- 3-4 (बारीक काट लें) (गार्निश करने के लिये)
विधि (How To Make Chocolate Milkshake Recipe)-
चॉकलेट मिल्कशेक (Chocolate Milkshake Recipe) बनाने के लिये सबसे पहले एक ब्लेंडर में ठंडा दूध, चॉकलेट पाउडर, कोको पाउडर,
कॉफ़ी पाउडर, आइस क्यूब और चीनी डालकर मिक्सी को चलाकर अच्छी तरह से फैंट लें,
अब मिक्सी बंद कर दें, स्वादिष्ट और पौष्टिक चॉकलेट मिल्क शेकबनकर तैयार हो गया है।
ठंडे ठंडे यम्मी चॉकलेट मिल्क शेक (Chocolate Milkshake Recipe) को सर्विंग गिलास में निकालकर ऊपर से चॉकलेट आइसक्रीम,
कटे हुये बादाम के टुकड़ो और कद्दूकस किये हुए चॉकलेट से गार्निश करके तुरंत ही सर्व करें।