लहसुन की सूखी चटनी

आवश्यक सामग्री (Ingredients For Dry Garlic Chutney Recipe)-

विधि

लहसुन की सूखी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 1 चम्मच घी डालकर गरम करने के लिए गैस पर रखें.

विधि

जब घी गरम हो जाये तब पैन में छिली हुई लहसुन की कली डालकर कलछी से चलाते हुये 3-4 मिनट तक भून लें।

और कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल को पैन में डालकर करीब 2 मिनट तक कलछी से चलाते हुये भून लें,

सूखी लहसुन की चटनी को आप एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखकर करीब 7-8 दिन तक रखकर इस्तेमाल कर सकते है,

Mjaayka.com

I am Richa Raj Singh. I am passionate about food and crazy about experimenting with new recipes